BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE. बीएसएनएल ने किया 262 करोड़ का मुनाफा 17 साल के बाद

Lav Kumar
7 Min Read

BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE. बीएसएनएल ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद ये सपना पूरा किया है सरकारी कंपनी BSNL को 262+ करोड़ का फायदा हुआ  मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL  मुनाफे में है। महत्वपूर्ण दिशा BSNL केलिए Jyotiraditya M. Scindia

BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE .बीएसएनएल ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद ये सपना पूरा किया है सरकारी कंपनी बीएसएनएल को 262+ करोड़ का इस साल फायदा हुआ है मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि बीएसएनएल इस साल मुनाफे में है और यह कंपनी के लिए महत्वपूर्ण दिशा की ओर बढ़ने का कदम है ।

Contents
BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE. बीएसएनएल ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद ये सपना पूरा किया है सरकारी कंपनी BSNL को 262+ करोड़ का फायदा हुआ  मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL  मुनाफे में है। महत्वपूर्ण दिशा BSNL केलिए Jyotiraditya M. Scindiaकेन्द्रीय मंत्री Jyotiraditya M. Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL  बीएसएनएल के बारे में बतायाक्या बीएसएनल आगे भी ऐसे प्रॉफिट कर पाएगी ?बीएसएनएल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर सफलता की जानकारी दीBSNL बीएसएनएल के बार में जाने। Know about BSNLBSNL बीएसएनएल की सेवाएं भारत मेंइस पोस्ट को भी देखेंRanveer Allahbadia Controversy ? – रणबीर इलाहाबादिया जेल जाएंगे 10 साल तक की सज़ा FIR दर्ज? Ranveer Apology

जिस सरकारी कम्पनी को बीमार और अलसी कम्पनी के नाम जाना जाता था उसने साल के अंत में भारी मुनाफा दर्ज़ करके दिखा दिया है की वाह अब आलसी और कमजोर BSNL बीएसएनएल नहीं रही । सरकार के प्रेस रिलीज़ से पता चला है की लम्बे वक्त से घाटे में चल रही  BSNL बीएसएनएल में 17 साल के बाद 262 करोड़ का मुनाफा  दर्ज हुवा है ।

हालांकि BSNL बीएसएनएल की पूरे रेवेन्यू  Revenue 2024 की बात करें तो कल ₹21317 करोड़ करीब (2.5 Billion US dollar) बिलियन का रेवेन्यू हुआ है ,   Operative Income ऑपरेटिंग इनकम इन लोगों का 240 मिलियन (240 million Us dollar ) या  2052 करोड़ से हुआ है । और  (Net Income )नेट इनकम इन लोगों को 5367 करोड़ का घाटा हुआ है (620 million us dollar loss )-का है ।

हालांकि देखा जाए तो ऐसी स्थिति बनी रहेगी या आगे चलकर बीएसएनल कुछ अच्छा करके दिखाइए वह देखना होगा ।

 

 

केन्द्रीय मंत्री Jyotiraditya M. Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL  बीएसएनएल के बारे में बताया

BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE. केंद्रीय मंत्री  Jyotiraditya M. Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के Profit  प्रॉफिट में आने के बाद लगातार  ट्वीट पे ट्वीट किया उन्होंने बीएसएनएल की इस कामयाबी को सराहा और नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय दिया ।

उन्होंने बताया कि इस साल अक्टूबर और दिसंबर के बीच में 262 करोड़ का बीएसएनएल में प्रॉफिट किया है और इस सफलता को उन्होंने मोदी को सौप  “BSNLCorporate BSNL ने 2007 के बाद पहली बार अक्टूबर- दिसंबर 2024 की तिमाही में रिकॉर्ड ₹262 करोड़ का Net Profit अर्जित किया है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री  @narendramodi  जी के दूरदर्शी नेतृत्व में BSNL अपने नए अवतार में ग्राहकों को उच्चतम सेवाएं प्रदान करने के लिए संकल्पित है।

बदलता भारत, बदलता

 

Union Minister J. Scindia Post on x twiter On BSNL Profit

 

BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE.
Tweet by Jyotiradtiya scindia on BSNL Profit

 

 

क्या बीएसएनल आगे भी ऐसे प्रॉफिट कर पाएगी ?

क्या बीएसएनल  BSNL आगे भी ऐसे प्रॉफिट कर पाएगी कुछ साल पहले ऐसे ही प्रॉफिट की खबरें आई थी, पर फिर उसी प्रकार LOSS लॉस में  कंपनी चली गई ।  अचानक इस प्रॉफिट से उम्मीद तो बड़ी है पर क्या आगे भी ऐसे तेज रफ्तार और प्रॉफिट की आशा कर सकते हैं , या फिर एक जुमला साबित होगा।  क्योंकि दूसरे कंपनियों के टक्कर में BSNL बीएसएनल कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पा रही है , जिओ फाइनेंस, एयरटेल ,वोडाफोन (Jio , Airtel ,and Idea, Vodafone) जैसे कंपनियों के बीच को खो  सी गई ।

 

बीएसएनएल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर सफलता की जानकारी दी

BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE . बीएसएनएल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर सफलता की जानकारी दी ,पोस्ट के दौरान सफलता को लेकर खुशी जहर की और कहा कि हम पर विश्वास करने के लिए आप सबका धन्यवाद आशा करते हैं, कि हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे और  आपकी आशाओं पर खड़े उतरेंगे ।

 

BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE.
Tweet By @BSNI INDIA Offical post tweeter

 

 

 

 

 

 

BSNL बीएसएनएल के बार में जाने। Know about BSNL

BSNL बीएसएनएल भारत संचार निगम प्राइवेट लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)) एक भारतीय कंपनी है  जो भारत की महारत्न कंपनी में से एक है  (Public Sector Undertakings (PSU))। यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और संचार मंत्रालय के अंदर आती है , जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। कंपनी को 1 OCTOBER 2000 में महारत्न कंपनी शामिल किया गया था ।

भारत में दूरसंचार नेटवर्क telecommunications network को अंग्रेजो द्वारा 19 वीं सदी नींव रही गई थी ब्रिटिश के दौरान पहली वार लाइन 1850 में कोलकाता और डायमंड हार्बर के बीच  रखी गई थी

 

BSNL बीएसएनएल

BSNL बीएसएनएल की सेवाएं भारत में

  • BSNL Mobile,
  • BSNL Landline ,
  • Internet
  • BSNL Broad Land
  • Bharat Fiber
  • Bharat Net
  • BSNL 4G
  • BSNL 5G
  • Direct to Direct Technology

BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE.  प्रॉफिट होने के बाद  बीएसएनएल पे देश को उम्मीद है कि यह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा और इसी तरह लाभ अर्जित करेगा तथा आम लोगों और दूरदराज के गांवों को सुविधाएं प्रदान करेगा।

 

 

 

 

 

 

इस पोस्ट को भी देखें

Ranveer Allahbadia Controversy ? – रणबीर इलाहाबादिया जेल जाएंगे 10 साल तक की सज़ा FIR दर्ज? Ranveer Apology

 

https://taazasamay.com/ranveer-allahbadia-controversy-%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment