New Delhi Railway Station Stampede .न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ 18 लोगों की गई जान ।

Lav Kumar
6 Min Read

New Delhi Railway Station Stampede. न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ 18 लोगों की गई जान।

New Delhi Railway Station Stampede. न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ 18 लोगों की गई जान ,शनिवार की रात न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 14 पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए कुछ लोग लापता हो गए हैं सभी घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

सूचनाओं से पता चला है कि लोग रात 15  तारीख शनिवार को महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए इकट्ठा हुए थे ,स्टेशन पर पहले से ही प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी लगातार दो ट्रेन कैंसिल होने के बाद प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन आ रही थी उसी में लोग हरबड़ी में ट्रेन पर चढ़ने लगे इस दौरान ज्यादा भीड़ और भगदड़ होने  ट्रेन में जगह न होने के कारण धक्का मुखी  हुई ,और इसी में 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें औरतें कुछ बच्चे भी शामिल है।

इस दौरान इस भगदड़ में जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं , उनके नजदीकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 

New Delhi Railway Station Stampede
Station Stampede like situation in the station

किस कारण हुआ हादसा ?

रेलवे के अनुसार स्टेशन पर पहले से ही भीड़ उमंडी थी प्लेटफार्म नंबर 10 से लेकर 15 तक उमड़ी हुई थी इसी बीच प्रयागराज जाने वाली ट्रेन आई और भीड़ काबू में ना हो पाए,

लोगों को कही आने जाने या निकालने की सही जगह न होने के कारण भगदड़  मच गया.  रेलवे के अनुसार प्लेटफार्म टिकट काउंटर पर हर घंटे 1500 ज्यादा जनरल टिकट बेची जा रही थी और बिना घटना का अनुमान लगाए ।

अब रेलवे अधिकारियों पर जांच के आदेश दे चुका है और जवाब दे ही तय की जाएगी ।

हजारों  स्पेशल ट्रेन  चलने के बाद भी हुआ हादसा ?

सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन क्या हुआ ? गरीब लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है?

सरकार ने पूरे देश भर में हजारों स्पेशल ट्रेन सिर्फ महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए चला है इसके बावजूद भी लगातार घटने पर घटना शामिल आती जा रही है क्या सरकार की इंतजाम हुवे है उससे लोगों को सुविधा मिल पाई है या सुविधाओं का अभाव और सही ना अगलन के कारण हजारों लोगों की जान चली जाएगी ।

क्या इतने इंतजाम के दावे और हजारों करोड़ खर्च होने के बाद भी क्या यही देखने को रह गया है, यह डरावना है किइतने इंतजाम के बाद भी यात्री यात्रा पर भी सुरक्षित नहीं जा सकता ।

सरकार ने मुआवजा का किया ऐलान ।

सरकार ने हादसे में घायल और मुर्तको के लिए मुआवजा का ऐलान कर दिया है जिसके अनुसार उनके परिजनों को 10 लख रुपए दिए जाएंगे और गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख ढाई लाख रुपए दिए जाएंगेऔर इलाज का खर्च उठाया जाएगा ।

क्या सिर्फ मुआवजा बांट देने से समस्या हल हो जाएगी , यह इसी प्रकार दुर्घटना होती रहेगी और, आम जनमानुष  जान गावत रहेगा ,क्या सरकार जवाब दे ही तय करेगी और रेलवे में कुछ सुधार करेगी की दुर्घटना काम है, और जान बच पाए ,

New Delhi Railway Station Stampede.

delhi station stamped
Railway Announced Compensation

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसों को लेकर देश भर में राजनीति शुरू हो गई ?

महाकुंभ प्रयागराज के महापर्व के दौरान दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है पहले प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ के दौरान कुछ लोगों की मौत हुई ,अब ट्रेन में न चढ़ने के प्रयास से भगदड़ से 18 लोगों की मौत हुई ।

इसके कारण पूरे देश भर में राजनीति शुरू हो गई है, अलग-अलग पार्टी के राजनेता मोदी सरकार पर प्रश्न ना उठा रहे हैं और उनकी और उनके हजारों करोड़ के दावों पर प्रश्न उठा रहे हैं क्या यही है दवा यही इंतजाम यात्रियों के लिए ?

देखते हैं इस पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया रहती है ?

Delhi station
Crowd Photo

नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर  ट्वीट करके हादसे को लेकर दुख जताया

नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करके हादसे को लेकर दुख जताया ,क्या सरकार जवाब दे ही तय करेगी और रेलवे में कुछ सुधार करेगी की दुर्घटना काम है, और जान बच पाए , on New Delhi Railway Station Stampede.

delhi station
Pm Modi tweet on Delhi Stamped

 

 

 

यह भी जरूर देखा

https://taazasamay.com/ranveer-allahbadia-controversy-%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/

यह भी जरूर देखा

https://taazasamay.com/bsnl-earned-a-profit-of-rs-262-crore-this-year-after-a-long-ga-of-17-year-year-after-a-long-gap-of-17-years/

Share This Article
Leave a comment