Ranveer Allahbadia Controversy ?
क्या रणबीर इलाहाबादिया जेल जाएंगे? देशभर में उनके खिलाफ 4 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। रणवीर इलाहाबादिया के बयान को लेकर समाज और अभिभावकों में हंगामा मचा हुआ है। दरअसल रणवीर इलाहाबादिया , You tuber @Samay Raina समय रैना के शो “इंडियाज गॉट टैलेंट” India’s Got Latent में बतौर मेहमान गए थे।

- उस शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था कि क्या आपको अपने माता-पिता को देखने के बजाय उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने चाहिए, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया और विवाद हो गया। Ranveer Allahbadia Controversy ? रणवीर पर बवाल हो गया
- देशभर में रणवीर और समीर रैना के खिलाफ गुस्सा है। उनके और समीर रैना के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। और #Parliament संसद में भी इस तरह के विरोध की चर्चा हुई या कहा गया कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
India’s Got latent
- India’s Got latents how where comments goes on controversy and viral Stage share by Ashish chanchlani , Aoporva Makhija , Ranveer Allahbadia, Samay Raina etc

Who is Ranveer Allahbadia ? रणवीर इलाहाबादिया कौन है?
रणवीर इलाहाबादिया कौन है? रणवीर एक मशहूर You Tuber यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर है जिनके YouTube यूट्यूब पर 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है http://www.youtube.com/@ranveerallahbadia और उनके कई चैनल है जिनमे से एक है । रणवीर इलाहाबादिया, बीयर बाइसेप्स, बेस्ट ऑफ टीआरएस इंग्लिश, टीआरएस क्लिप्स हिंदी या इंग्लिश (Ranveer Allahabadia, Beer Biceps, Best of TRS English, TRS Clips Hindi or English,)जैसे कितने ही चैनल है जिन सभी के लाखों सब्सक्राइबर subscribers. है।
Where was Ranveer Allahbadia born ? जन्म कहां हुआ था ?
रणवीर इलाहाबादिया मूल रूप से मुंबई, महाराष्ट्र में जन्म हुआ हैं, और मुंबई में ही रहते है उनका जन्म 2 जून 1993 को हुआ था, वह अभी 30 साल के है
तो वहीं रणवीर को प्रधानमंत्री मोदी ने बेस्ट कंटेंडर का अवॉर्ड भी दिया था , जिसको लेकर चर्चा है कि आखिर उन्होंने क्यों दिया गया है
Samay Raina F.I.R. समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज और कानूनी दिक्कत ?
Samay Raina F.I.R. मुंबई पुलिस ने समय को समन हो कर बयान देने का नोटिस दिया है पर समय रैना अभी अमेरिका में है उसने सोशल मीडिया के जरिये 24 मार्च तक समय मांगा है पर मुंबई पुलिस ने उनको 17 फेब्रुअरी तक पुलिस स्टेशन आ कर बयान देने ही होगा ऐसा कहा है।
क्या पुलिस तय समय पर आ पाएंगे समय रैयना ? उनको 17 फेब्रुअरी तक पुलिस स्टेशन आ कर बयान देने ही होगा ऐसा कहा है। अगर तय समय पर न पहुंचे पाये तो क्या होगा ,उन तो क्या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा? कब तक लौट पाएंगे समीर इसका कुछ पता नहीं चला है।
पुलिस ने सभी अन्य शो के 30 जजों को नोटिस भेजा है क्या सभी पेशे होंगे पुलिस स्टेशन उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। क्या उन सभी पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है?
रणवीर और समय रैना ,इंडिअस गोट्स लटेंट ” India’s Got Latent “शो के खिलाफ देश में कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं । और देशभर में आक्रोश है। देश की बड़ी हस्तियां उनके खिलाफ बयान दे रही हैं और उनके बयानों का आक्रोश जता रही हैं।
Mumbai Police मुंबई पुलिस ने समय रैना शो और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ,और चार लोगों को पूछताश भी किया है।रणबीर इलाहाबादिया जेल जाएंगे? 10 दस साल तक की सज़ा FIR दर्ज?
और कंट्रोवर्सी होने के बाद समय रैयना ने अपने सभी शो ” India’s Got Latent ” के वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया है और माफ़ी मांगे है सभी से
Ranveer Allahbadia Controversy Apology video रणवीर ने मांगी माफ़ी कहा कॉमेडी मेरा पेशा नहीं |
Ranveer Allahbadia Controversy video वायरल वीडियो होने के बाद रणवीर ने मांगी माफ़ी कहा कॉमेडी मेरा पेशा नहीं | मुझे माफ़ कर दो ग़लती हो गई मुझसे ।
Ranveer Allahbadia in Police station for Statement
Ranveer Allahbadia in Police station for Statement रणवीर को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद वे अपना बयान दर्ज कराने मुंबई पहुंचे। बयान देने के बाद वे जल्दबाजी में निकलते नजर आए। उम्मीद है कि वे सहयोग करेंगे और अपने ऊपर लगे आरोपों पर अपनी सफाई देंगे।कई दिनों तक मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रहने और सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई न होने के बाद उन्होंने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में जाकर अपना बयान दर्ज कराया और छुपते छिपाते हुए वहां से चले गए।

इस पोस्ट को भी देखें
इस पोस्ट को भी देखें
इस पोस्ट को भी देखें
इस पोस्ट को भी देखें
Sushmita Sen Net Worth. करोड़ों के बंगले में रहती है सुष्मिता सेन 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति