Farah Khan Net Worth .क्या फरहा खान 300 करोड़ की मालकिन है ,फराह खान “होली पर बयान देकर बुरी फंसी” Farah Khan on Holi

Lav Kumar
6 Min Read

 

Farah Khan Net Worth. फराह खान भारत के बॉलीवुड में एक काफी नामी और चर्चित चेहरा मानी जाती हैं वह एक डांस कोरियोग्राफर है फिल्म डायरेक्टर है और कई टीवी होस्ट करती. फराह खान की संपत्ति के बारे में बताया जाए तो मीडिया के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ से भी ज्यादा बताया जाती है यह कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा है.।

वह ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने विचार साझा करती रहती हैं. उनके मुख्य आई का स्रोत फिल्म डायरेक्शन है गाने और मूवीस में उनका कोरियोग्राफर, Tv टीवी शो होस्ट करना Tv शो जज करना ।

Farah khan net worth
Farah khan photo

 

who is Farah Khan फराह खान कौन है ?

फराह खान कौन है ?   फराह खान मूल रूप से मुंबई की रहने वाली है वह एक लेखिका ,अभिनेत्री, नृत्य कैलीग्राफी, टीवी होस्ट ,और फिल्म निर्माता है.  वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों जगत में अपनी अनोखी पहचान बन चुकी है ,फराह खान ने 90 से भी ज्यादा फिल्में की और उसमें गानों को कोरियोग्राफर किया हुआ है ,वह कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं वह एक बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं ।

फरहान खान का जन्म मुंबई में हुआ है मूल रूप से मुंबई की रहने वाले है   उनका स्कूल और कॉलेज मुंबई में ही हुआ हुआ है उन्होंने सतीश कुमार से शादी की हुई है और उनके तीन बच्चे हैं .

फराह खान बॉलीवुड की जानी-मानी सेलिब्रिटी है और सोशल मीडिया पर एक्टिव और चर्चित रहती हैं ।

 

who is Farah Khan Husband ?

फराह खान में सतीश कुमार से शादी की वह एक डायरेक्टर और एडिटर है वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, सतीश का जन्म कर्नाटक में हुआ था और उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई की हुई है ।

 

 

Farah Khan Net Worth.

  फराह खान करोड़ों की मालकिन फराह खान   एक लेखिका ,अभिनेत्री, नृत्य कैलीग्राफी, टीवी होस्ट ,और फिल्म निर्माता है.,फराह खान इंडिया की Highest Charge   चार्ज करने वाली कोरियोग्राफर है वह एक गाने का 50 लाख तक चार्ज करती हैं,फराह खान की संपत्ति के बारे में बताया जाए तो मीडिया के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ से भी ज्यादा बताया जाती है यह कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा है। वैसे तो उनके पास आय के कई  Source स्रोत हैं, वह कई सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं, इस हिसाब से उनकी संपत्ति ज्यादा है और वह कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं, वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम से भी कमाई करती हैं।

 

Farah Khan Social Media .

Farah Khan Net Worth .वह कई सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है, उनके यूट्यूब पर करीबन 1.32 Millions 13 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है इंस्टाग्राम पर करीबन उनके 4.32 मिलियन 40 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है । Farah khan instagram account

 

 

Farah khan
Farah khan Instagram Account

 

 

Farah Khan Youtube फराह खान यूट्यूब .

Farah Khan Youtube फराह खान यूट्यूब से भी खूब कमाई करती हैं। वह बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपने घर बुलाती हैं, उनके साथ खाना बनाती हैं और यह सब यूट्यूब पर शेयर करती हैं। उन्होंने यूट्यूब पर कई वीडियो अपलोड किए हैं। इससे उन्हें महीने के लाखों रुपए की कमाई होती होगी।    https://www.youtube.com/@FarahKhanK      Farah khan Youtube Channel       यूट्यूब पर उनके लाखों पर व्यूज.

 

Farah khan net worth
                                 Farah khan Youtube channel

 

 

Farah Khan on Holi फराह खान ने बयान देते हुए होली को छापरियों का त्योहार बताया

Farah Khan on Holi  हाल ही में फराह खान ने बयान देते हुए होली को छापरियों का त्योहार बताया इसको लेकर मीडिया में काफी सोशल मीडिया में काफी आक्रोश है और उनकी निंदा हो रही है ,होली के बयान को लेकर फराह खान काफी चर्चित हुई है और सोशल मीडिया पर आक्रोश का माहौल है देखते हैं आगे क्या होता है

देश में गुस्से का माहौल है। मुंबई समेत कई जगहों पर उनके खिलाफ शिकायत  F.I.R. दर्ज कराई गई है। मुंबई में भी लोगों ने उनके खिलाफ ट्वीट कर उनके बयान पर गुस्सा जताया है।

मुंबई के भावऊ ने भी ट्वीट कर उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर किया और उनके बयान की निंदा की।फराह खान और उनके भाई साहिल खान के पिछले बयानों और कारनामों को लेकर लोगों में काफी चर्चा है।

 

 

 

 

 

इस पोस्ट को भी देखें

इस पोस्ट को भी देखें

इस पोस्ट को भी देखें

Sushmita Sen Net Worth. करोड़ों के बंगले में रहती है सुष्मिता सेन 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Rashmika Mandanna Net Worth 65 Crore ? रश्मिका मंदाना के पास 65 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति की मालकिन !!

Ranveer Allahbadia Controversy ? – रणबीर इलाहाबादिया जेल जाएंगे 10 साल तक की सज़ा FIR दर्ज? Ranveer Apology

New Delhi Railway Station Stampede .न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ 18 लोगों की गई जान ।

BSNL EARNED A PROFIT AFTER 17 YEARS EARN Rs 262 CRORE. बीएसएनएल ने किया 262 करोड़ का मुनाफा 17 साल के बाद

 

Share This Article
Leave a comment