मोहम्मद शमी का जीवन परिचय,उम्र,जीवनशैली ,फॅमिली ,नेटवर्थ mohammad shami biography in hindi

मोहम्मद शमी का जीवन परिचय,उम्र,जीवनशैली ,फॅमिली ,नेटवर्थ  (Mohammad Shami Biography):

 

आज के ब्लॉग मे मोहम्मद शमी का जीवन परिचय,उम्र,जीवनशैली ,फॅमिली ,नेटवर्थ mohammad shami biography in hindi मे जानेंगे ।

  • भारत के ड़ाए हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं।
  • और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं।
  • मोहहमद  शमी की गिनती विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजो मे होती है।
  • शमी को रिर्वस swing का एक्सपेर्ट भी कहा जाता है और औसतन 145 km/h की गति से गेंदबाजी करते है।
mohammad shami
mohammad shami

मोहम्मद शमी जन्म और फैमिली (Mohammed Shami Birth and Family):


पूरा नाम  – मोहहमद शमी अहमद


जन्म स्थान -अमरोहा, उत्तर प्रदेश ,भारत


जन्मदिन – 3 सितम्बर 1990


हाइट    –  173 सेंटीमीटर


उम्र    – 33 साल


धर्म   – इस्लाम


उपनाम– लालाजी


 

mohammad shami with brother and sister
mohammad shami with brother and sister
mohammad shami daughter
mohammad shami daughter

मोहम्मद शमी पारिवारिक जानकारी: 


पिताजी -तौसिफ अली अहमद


माताजी -अंजुम आरा


भाई   -मोहम्मद हजीब ,दो और भाईयों के नाम ज्ञात नहीं


बहन -ज्ञात नहीं


वैवाहिक स्थिति-तलाकशुदा


पत्नी का नाम-हसीन जहां


बेटी का नाम-आयरा शमी


 

मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mohammed Shami’s International Cricket Career):

ODI international

  • 2013 में, घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में शामिल किया गया ।
  • जनवरी 2013 को दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ  अपना वनडे डेब्यू किया. अपने पहले मैच में उन्होंने 9 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया , जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड चार मेडन ओवर फेंके।
  •  2014 में शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज में 28.72 की औसत से 11 विकेट लिए।
  • 2014 एशिया कप में शमी 50 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने।
  • 2015 विश्व कप में शानदार 17 विकेट लेकर चर्चा में आए।
  • 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर शमी ने 9 विकेट लेकर 100 वनडे खेलने वाले पहले भारतीय बन गए।
  • इस दौरान शमी ने ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार भी जीता था. तब से शमी भारतीय वनडे टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं।

TEST CRICKET

  • 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मे उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए  जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा डेब्यू मैच में पहले से  सबसे अधिक है।
  •  2014-15  मे  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शमी को भारतीय टीम में चुना गया, जहां उन्होंने पांच पारियों में 15 विकेट लिए।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा रहे जहां  पहली पारी में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए ।
  • बाद में शमी ने  इंग्लैंड के खिलाफ पांच पारियों में 11 विकेट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने पहली बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया।
  • इंग्लैंड के खिलाफ शमी ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया. शमी ने जसप्रीत बुमराह के साथ साझेदारी करते हुए अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 56 रन बनाया।

 

T20I CRICKET

  • 21 मार्च 2014 को  शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच मे हिस्सा लिया था ।
  • जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकरअपना पहला विकेट हासिल किया।
  • दो साल के बाद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करने का मौका मिला. जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाये।
  • बाद में  न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में  सिर्फ दो विकेट ले पाए ।
  • 2021 टी20 विश्व कप  में भारतीय टीम में शामिल किया गया था. जहां उन्होंने पांच मैचों में छह विकेट हासिल किए।

मोहम्मद शमी का ओवरऑल क्रिकेट करियर :

घरेलू क्रिकेट 

  • 10 फरवरी 2011 को विजय हज़ारे ट्रॉफी मे मोहहमद शमी ने ओड़ीशा के खिलाफ लिस्ट A क्रिकेट मे  देब्यु किया था । जहां पे 10 ओवर मे 39 रन देकर 3 विकेट लिया था ।
  • 20 ओक्टोबर 2010 मे मोहम्मद शमी ने सैयद मुसटाक आली ट्रॉफी मे असम के खिलाफ अपना पहला T20 देब्यु किया था । जहां पे  शमी ने 4 ओवर मे 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे ।

बॉलिंग –

Format matches innings runs wickets best bowling econ average strike rate 5W

Test-2013

6

ODI-2013

4

T20I-2014

0

IPL-2013

0

 

बैटिंग

matches innings runs high score average strike rate

Fifties

Fours

Test

74.6

ODI

83.9

T20I

0.0

IPL

93.7
mohammad shami ipl
mohammad shami ipl

आईपीएल के आंकड़े (IPL STATS ) –

वर्ष YEAR मैच  विकेट
2014 12 7
2016 8 5
2017 8 5
2018 4 3
2019 14 19
2020 14 20
2021 14 19

 

मोहम्मद शमी को प्राप्त अवार्ड लिस्ट –

(Mohammed Shami’s Awards)-


  • 2019 –  मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड ( इंग्लैंड दौरे पर )
  • 2018-19  –   पोली उमरीगर अवॉर्ड
  • 2019 – विजडन इंडिया अल्मनेक क्रिकेटर ऑफ द ईयर
  • 2023 – आईपीएल पर्पल कैप

मोहम्मद शमी पसंद और नापसंद

(Mohammed Shami’s Likes and Dislikes) –


  • पसंदीदा क्रिकेटर – सचिन तेंदुलकर
  • पसंदीदा अभिनेता – अमिताब बच्चन
  • पसंदीदा खाना –   बिरयानी
  • टीम के खिलाफ खेलना पसंद करते है  -पाकिस्तान

मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड –

( Mohammed Shami’s Records ) –

  • मोहम्मद शमी एकदिवसीय मैच मे  सबसे तेज  50 विकेट लेनेवाले दूसरे भारतीय गेंदबाज  है।
  • मोहम्मद शमी ने अपने पहले देब्यु टेस्ट मैच मे रेकॉर्ड 9 विकेट लिए, जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा डेब्यू में सबसे ज्यादा है।
  • जनवरी 2019 में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने.
  • 2019  विश्व कप मैच में हैट्रिक विकेट  लेने वाले दूसरे भारतीय बने।
  • शमी के नाम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में  तीन बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
  • 2021 मे ,शमी सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बने।
  • एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक पारी में  लगातार चार विकेट  लेने का ( 3 )बार का रिकॉर्ड है।
  • 2022 मे शमी ने सबसे तेज 150 विकेट लेने का रेकॉर्ड अपने नाम किया ।

मोहम्मद शमी की शादी

(Mohammed Shami’s Marriage)-

मोहम्मद शमी की शादी 2014 मे एक मोडेल आयपीएल मे  चीयर लीडर हसीन जहां जो की शमी को पहली नजर मे पसंद आ गई  थी उससे रचाई थी । 2015 मे इस जोड़े को बेटी हुई जिसका नाम आयारा शमी है । लेकिन 2018 मे हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया , जिसके बाद दोनों अलग हो गए ।

शादी के बाद हसीन जहां ने मॉडलिंग और प्रोफेशनल लाइफ छोड़ दी ,फिर 2018 में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा,मार पीट , प्रताड़ना और मैच फिक्सिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए। जिससे मामला कोर्ट तक पहुंच गया , हसीन जहां ने 10 लाख रुपये का मासिक गुजारा भत्ता की मांग की. हालांकि, दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने हसीन जहां को 1.30 लाख रुपये का मासिक गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया।

मोहम्मद शमी की नेटवर्थ

(Mohammed Shami’s Net worth)-

मोहम्मद शमी की कुल सम्पत्ति (Net worth) लगभग 50 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी 5 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस 15 लाख  रुपये
वनडे मैच फीस 6 लाख  रुपये
टी20 मैच की फीस 3 लाख  रुपये
आईपीएल 6.25 करोड़ रुपये ( नीलामी के उपर निर्भर करता है )
सालाना आय (Annual Income) लगभग 15 करोड़ रुपये

 

मोहम्मद शमी ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट

(Mohammed Shami Brand Endorsements)-

  • Blitspools
  • Nike
  • OctaFX
  • Stanford

मोहम्मद शमी कार कलेक्शन (Mohammed Shami Car Collection)-

मोहम्मद शमी को लक्जरी कारों का शोक है ,शमी के पास फिल हाल कार कलेक्शन मे ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जैगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार और टोयोटो फॉर्चूनर शामिल हैं। इसके अलावा इन्हे बिके भी बहोत पसंद है ।

कार कीमत
टोयोटा फॉर्च्यूनर 40 लाख रुपये
ऑडी 55 लाख  रुपये
बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज 65 लाख रुपये
जगुआर एफ-टाइप 1 करोड़ रुपये
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 3.5 लाख रुपये

 

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको मोहम्मद शमी की जीवनी (Mohammed Shami’s Biography in Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

FAQs:

Q. टेस्ट मैच मे शमी ने कितने छकके लगाए है ?

A.मोहम्मद शमी ने  टेस्ट में 25 छक्के लगाए  हैं, जबकि विराट के नाम 24, युवराज के नाम 21 और राहुल के नाम सिर्फ 17 छक्के हैं।

Q.क्या मोहम्मद शमी का तलाक हो गया है ?

A. मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच कानूनी तलाक नहीं हुआ है। फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं। तय शर्तों के मुताबिक, शमी को अपनी पत्नी को हर महीने 1 लाख, 30 हजार रुपये देने होते हैं जिसमें से 80 हजार रुपये वो अपनी बेटी के पालन-पोषण के लिए देते हैं।

Q. शमी आईपीएल मे फिलहाल किस टीम की और से खेल रहे है ?

A. फिलहाल शमी आईपीएल मे गुजरात टिटनस की और से खेल रहे है ।

Q .  मोहम्मद शमी के कितने बच्चे है?

A .मोहम्मद शमी की एक बेटी है जिसका नाम आयरा शमी है।

Q. मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम क्या है?

A. हसीन जहां

 

Leave a comment