विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, जन्म, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ,क्रिकेट,रिकॉर्ड्स

विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, जन्म, पत्नी,उम्र, नेटवर्थ,क्रिकेट,रिकॉर्ड्स

विराट कोहली की बायोग्राफ़ि मे आज आप लोगो को पूरी जानकारी दी जाएगी इस ब्लॉग आर्टिक्ल मे । क्रिकेट जगत मे विराट कोहली का नाम अभी के समय मे सबसे उपर है।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज विराट कोहली, जिसे रन मशीन कहा जाता है,जिसने  कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं । 35 वर्षीय कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं।  कोहली 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का कप्तान थे और 2011 में भारत की क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम में भी शामिल थे।

विराट कोहली का जन्म और फैमली (Virat Kohli Birth and Family)-

विराट कोहली का जन्म – 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था

    पिता– प्रेम कोहली एक वकील थे।

   माता – सरोज कोहली गृहणी है।

बड़े भाई-विकास

 बड़ी बहन -विकास

  वाइफ़ – अनुष्का शर्मा  ( शादी 11 दिसम्बर 2017 )

बेटी -वामिका       ( जन्म   11 जनवरी 2021 )

विराट कोहली को घर मे प्यार से चीकू बुलाते है ।

विराट कोहली की शिक्षा (Virat Kohli’s Education) –

विराट को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था. उनके पिता ने 8-9 की उम्र में उनका क्रिकेट क्लब में भर्ती कराया। विराट कोहली की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के प्रसिद्ध भारती पब्लिक स्कूल से हुई। कोहली ने नवीं कक्षा से सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार, दिल्ली में पढ़ाई की, विराट ने खेल में अधिक रुचि रखने के कारण सिर्फ बारहवीं तक पढ़ाई की और क्रिकेट पर अपना पूरा फोकस दिया।

राज कुमार शर्मा  जो दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे कोच रहे जिसने  क्रिकेट सिखाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. सुमित डोंगरा एकेडमी में विराट ने अपना पहला मैच खेला।

विराट कोहली का क्रिकेट करियर (Virat Kohli International Cricket Career)-

विराट कोहली
विराट कोहली
भारतीय टीम के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली जो मीडियम पेस बोललिंग भी करते है । 2002 मे उन्होने अंडर 15 क्रिकेट खेलना शरू किया और 2004 में अंडर-17 में चयनित हुए।
2006 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला, फिर 2008 में अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला। कोहली का पहला अंडर-19 विश्व कप मलेशिया में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने  जीत हासिल की  उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप मे भी जीत हासिल की।यहीं से उनका करियर बदल गया. विराट के बेहतरीन  प्रदर्शन के कारण उन्हें वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया में चुन लिया गया।
साल 2008 में विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की।  कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच महज 19 साल की उम्र में खेला था।
पहले मैच में कोहली ने बारह रन बनाए. उन्होंने चौथे मैच में 54 रन बनाकर अपने करियर का पहला वनडे अर्धशतक जमाया. जिससे भारत को सीरीज जीत मिली. उन्होंने अन्य तीन मैचों में 37 रन, 25 रन और 31 रन बनाए. इस सीरीज को भारत ने 3-2 से जीता. जो कि भारत की पहली वनडे सीरीज श्रीलंका में जीत हासिल की थी ।
कोहली ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा कोहली को टीम मे लगातार मौका मिलने लगा । बाद मे 2011 विश्व कप मे भी शामिल किया गया ,जिसमे भारत ने 28 साल बाद विश्व कप मे जीत हासिल की ।
कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.
2013 में उन्होंने अपना पहला वनडे शतक लगाया  और 2014 और 16 में दो बार मेन ऑफ द मैच  बने. कोहली ने टी20 क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखाया. कोहली ने इसके बाद कई बार शानदार प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलायी, विराट की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद उनका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल होने लगा।

विराट कोहली का आईपीएल करियर (Virat Kohli IPL Career) –

विराट कोहली
विराट कोहली
  • 2008 मे जब विराट कोहली ने अपना आईपीएल कैरियर शुरू किया तब RCB TEAM ने  उन्हे 20 लाख रुपये मे खरीदा । उस सीज़न मे विराट ने 13 मैच मे 15 की औसत से 165 रन बनाए ।
  • 2009 मे जब उनकी  टीम फ़ाइनल मे चली गई तब RCB टीम के कोच ने उनकी बहोत सराहना की । 2009 की सीज़न मे कोहली ने 22.36 की औसत से 246 रन बनाए ।
  • 2013 का साल विराट के लिए तुरनिंग पॉइंट साबित हुआ । उस साल मे RCB टीम ने कोहली को कप्तान के लिए नियुक्त किया गया । कोहली ने उस सीज़न मे 16 मैच मे 45 की औसत से 635 रन बनाए जिसमे 99 रन  की सर्वश्रेष्ठ पारी और 6 अर्धा शतक की पारी  सामील थी । उस सीज़न मे आरसीबी पांचवे स्थान पर रहा ।
  • 2014 सीज़न मे कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा इस दौरान महज 27.61 की औसत से 359 रन बनाए थे ।
  • 2015 मे टीम को प्ले ऑफ तक पहोचाया था ।
  • 2016 के सीजन में छह शतक लगाकर कई रिकॉर्ड बनाए. उस सीजन में वह ऑरेंज कैप विजेता भी रहे थे।कोहली ने आईपीएल 2016 के दौरान 16 मैचों में 81 की औसत से 973 रन बनाए. जिसमें उनके चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।

विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Virat Kohli International Debut):

  • वनडे डेब्यू – 18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू – 20 जून 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू – 12 जून 2010, जिम्बाब्वे के खिलाफ

विराट कोहली का क्रिकेट करियर (Virat Kohli Career Summary) –

Batting Stats

Right-Handed Batsman
Format matches innings runs high score average strike rate 100 50 4s 6s
TEST-2011
254*
49.3
55.2
29
29
966
ODI-2008
T20I-2010
IPL-2008
virat kohli  Bowling Stats
Right-Arm Medium Bowler
format match inning balls bowled runs wicket best bowling economy average strike rate

 

विराट कोहली अवार्ड लिस्ट –

विराट के कई बड़े रेकॉर्ड्स दर्ज है जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है । क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कई अवार्ड मिले हैं. जो इस प्रकार हैं..

 

2012 ICC player of the year
2012 People choie award for favourite cricketer
2013 Arjun Award for cricket
2017 CNN-IBN indian player of the year
2018 MAJOR dhyan chand khel ratna puraskar
2018 SIR garfield sobers trophy

 

विराट कोहली की नेट वर्थ –

ODI matche fees 4 लाख रुपये
T20I matche fees 3 लाख रुपये
TEST match fees 15 लाख रुपये
IPL fees 17 करोड़ ( जो हर साल अलग हो सकती है )
Retrainship fees लगभग 7 करोड़ रुपये  सालाना

 

सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली विराट ने –

विराट कोहली अभी 2023 के ODI मे 49  शतकीय पारी खेल के सचिन तेंदुलकर की रेकॉर्ड  49 एक दिवसीय शतकीय पारी की बररबरी कर ली है ।

FAQs:

1.विराट कोहली का दूसरा पसंदीदा खेल ?

  – फूटबाल

2.विराट कोहली की जर्सी नंबर क्या है ?

  – 18

3.विराट और अनुष्का की शादी कहाँ हुई थी ?

  – इटली 

4.विराट कोहली अभी के समय कहाँ पे रहते है ?

  – मुंबई 

Leave a comment